Raksha Bandhan kab hai janiyea Subhmuhrat Raksha Bandhan 2023 में रक्षाबंधन सुबह के मुहर्त में जरूर बांधे राखी सिर्फ इतने ही घंटो का समय
![]() |
Raksha Bandhan kab hai janiyea Subhmuhrat |
Raksha Bandhan 2023 की तिथि को लेकर लोगो में काफी असमंजस सा भरा हुआ है क्युकी इस साल 2023 में किस दिन और किस समय के अंदर में राखी को बांध ले यह जानना बेहद ही जरुरी हो गया है। ज्योतिष के अनुशार अगर हम यह जानने की कोसिस करे तो इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। हलाकि इस साल राखी 30 और 31 को रहेगा
30 अगस्त को इतने समय तक रहेगी भद्रा (Bhadra at Rakshabandhan 2023 Time)
30 अगस्त 2023 को भद्रा सुबह 10.58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात तक यानि की 9 बजे तक रहेगा उसके बाद शुभ मुहर्त रात 09.09 से रात 10.58 तक रहेगा जो की सिर्फ 30 तारिक तक ही मान्य ही रहेगा
Also read:- How To Mature Your LIC Policy When Its Complete
31 अगस्त 2023 को पूर्णिमा शुभ मुहर्त सुबह 05.58 से सुबह 7.05 तक ही रहेगा जो की शुभ मुहर्त का योग है इस समय में आप अपने प्रिय भाई को राखी बांध सकते है इसमें कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
रक्षाबंधन कब मनाया जाता है ?
रक्षाबंधन का त्योहार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह दूसरा वर्ष है जिसमे रक्षाबंधन के समय में भद्रा का साया रहेगा
भद्रा क्या है ?
भद्रा सनी देव की बहन सूर्यनारायण भवगान छाया माता की पुत्री है भद्रा का जन्म देत्यो के विनाश के लिए हुआ था इसलय भद्रा भी शनिदेव भगवन की तरह क्रोधी है। तो मान्यता ऐसी है की सूर्पनखहा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांधा था इसलय उनकी इस तरह से दशा हुई।
Also read:-Sahara India Refund Portal Amit shah launches started Refund
इसलय हम और आप इस तरह के संचय में न रह कर अमृत समय में जो की 30 अगस्त को रात 9 बजे से है उन्हें रक्षी बांध सकते है।
Raksha Bandhan kab hai janiyea Subhmuhrat