LIC ने प्राइवेट कंपनियों को मध्य नजर रखते हुए यह पाया कि अधिकांश प्राइवेट कंपनी में कम समय के लिए भुगतान किया जाता है
और एलआईसी की यह खास बात है कि LIC कम से कम 12 वर्ष का भुगतान करती है और अधिकतम से अधिकतम लेकिन एलआईसी की अधिकतर पॉलिसी 20 वर्ष के लिए ही बिकती है
जिस वजह से लोगों को थोड़ा सा निराशाजनक लगता है तो इसको मध्य नजर रखते हुए मार्केट में एलआईसी ने लांच किया JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS जीवन उत्सव प्लान नंबर 871 जो की काफी बेहतरीन और सभी मार्केट इंश्योरेंस कंपनियों से बेहतर इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काम से कम समय आपको भुगतान करना पड़ेगा और जिसका समय सीमा तय किया गया है 5 वर्ष जो कि लोगों के मन में काफी उत्साह भरा और इस योजना को लेने में काफी ज्यादा मदद करेगी
TAG LINE:-जीवन भर आपके साथ JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS
प्लान की बारे में जाने
जीवन भर के लिए गारंटीड बीमा
18 वर्ष की आयु से लेकर जीवन भर तक गारंटीड इनकम मिलते रहेगा
जो भी प्रीमियम (Premium) भुगतान करते हैं उसे पर प्रति हजार(1000) रुपए पर ₹40(Addition) गारंटीड एडिशन ऐड होगा
For Example:-1000 Premium is Equal to Rs.40 Guranted Bonus.
प्रतिवर्ष (Compund Interest)चक्रवृद्धि ब्याज जो की आकर्षक रेट पर मिलेगा जिसका डर है 5.50%
पहले Income शुरू होने से 6 महीने पहले आप अगर चाहते हैं इसमें कुछ बदलाव तो बदलाव कर सकते हैं
Loan लोन की सुविधा 3 वर्ष के बाद
प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष तक कम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष इस प्लान को लेने के लिए कम से कम 90 दिन का बच्चा और 65 वर्ष का व्यक्ति ले सकते है।
Some Premium Payment term and Income Receive Details JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS
Rider Option JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS
What Happen In Case of Death JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS
मृत्यु हित लाभ मृत्यु हो जाने पर ग्राहक को वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना दिया जाएगा अथवा भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% दिया जाएगा या फिर इन दोनों में से जो भी ज्यादा हो वह ग्राहक को दिया जायेगा।
इस प्लान में आपको PWD राइडर भी मिलेगा जो कि अगर कोई पिता अपने बच्चों के लिए यह प्लान लेते हैं तो उन्हें यह सुविधा मिलती है।
What is Pwd?
इसका मतलब यह होता है कि अगर एक पिता अपने बच्चों के नाम पर यह योजना लेते हैं और भुगतान करते हैं क्योंकि बच्चा 1 वर्ष से 2 वर्ष का है या 12 वर्ष के अंदर है और पिता भुगतान कर रहे हैं और किसी कारण वश भुगतान के दौरान पिता की मृत्यु हो जाती है तो उसे अवस्था में बच्चों को वह भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है और जो प्रीमियम होता है वह माफ कर दिया जाता है और भारत सरकार के द्वारा लीक संस्था से उसे कंटीन्यू यानी कि आगे रखा जाता है यह होता है। PWB
9 thoughts on “LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN PAY ONLY 5 YEARS AND GET LIFE TIME”
good plan for every person
Thanks Sachin Read More about This Plan
Five years plan , year le how much we pay and benefits after period
https://hindifile.com/lic-jeevan-utsav-plan-details/
(opens in a new tab)
Open this link to continue read How much payment
Thanks Naveen Read this News For Full Details
I am interested