LIC एक जबरदस्त प्लान मर्केट में लाया है और इसका टेबल नंबर है 871 और यह 29 नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा
LIC JEEVAN UTSAV PLAN DETAILS इस प्लान को सिंपल भासा में बताऊ तो अपने पालिसी ली और अपने चुने हुए समय का भुगतान किया जिसे प्रीमियम पेइंग टर्म (Premium Paying Term) कहते है। उसके बाद कुछ समय तक आपको इंतज़ार करना है जिसे Deferment Preiod कहते है। उसके बाद अपने जितने सुमसुरेद का पालिसी ली थी उसका 10 %मिलने लगेगा।
इस प्लान में आप चुने हुए समय के लिए ही पेमेंट करते है वो या तो 5 साल भी हो सकता है या 16 साल का भी हो सकता है। प्रियमपायिंग टर्म खत्म होने के बाद आपको 2 साल से लेकर 5 साल तक इंतज़ार करना है।
Wating Period आपके प्रीमियम पेइंग टर्म पर निर्भर करता है अपने कोण सा टर्म होना है उसके बाद आपको SumAssured का 10 %मिलता रहता है।
इस प्लान में आपको 2 ऑप्शन मिलता है 2 Option
Option 1 -Regular Income Benefits equal to 10% of Basic Sum Assured
Option 2 -Fixed Income Benefits equal to 10% of Basic Sum Assured
तय की समय के अनुसार आपको रेगुलर इनकम मिलता है लकिन अगर आप चाहते है की आपको रेगर इनकम न मिले और वो LIC के पास ही जमा रहे तो यह ऑप्शन भी दिया गया है जिसमे आपके 10 % जमा इनकम को रख कर उसमे LIC इस पैसे पर आपको 5.5 %का चारचक्रविधि ब्याज देगी।
और आप इसे अपने हिसाब से कभी भी निकल सकते है आप जब चाहे। आपको जो भी ऑप्शन सूटेबल लगे आप ले सकते है।
Eligibility Crriteria LIC JEEVAN UTSAV
इस पालिसी के अनुसार है उम्र के लोगो के ऊपर टर्म निर्भर करेगा निचे चार्ट में ढक सकते सकते है
Deferment Period LIC JEEVAN UTSAV
Minimum Deferment Period =2 Years
Maximum Deferment Period=5 Yesrs
Minimum Sum Assured 5lakh
Guranteed Addition =INR40 / 1000 SA
Riders Option available:LIC JEEVAN UTSAV
LIC’s Accidental Death and Disability Benefits Rider
LIC’s Accident Benefits Rider
LIC’s new Term Assurance Rider
LIC’s New Critical illness Benefits Rider
LIC’s Premium Waiver Benefits Rider इस राइडर को अगर आप बच्चो के नाम पे लेते है तो जरूर ले।
2 thoughts on “LIC JEEVAN UTSAV PLAN DETAILS”